प्रेस-विज्ञप्ति - Colvin Shield : राजस्थान राज्य सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता
16 अगस्त, 2021. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 24 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता को विभिन्न जिला संघो से प्राप्त प्रार्थना पर विचार करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन को 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है। आरसीए द्वारा बनाये गये नये कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अगस्त से किया जावेगा। इससे पूर्व जिला सघो को निम्न प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। 1. प्रतियोगिता हेतु जिला क्रिकेट संघ को अपने जिले की सीनियर टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन दिनांक 27 अगस्त, 2021 तक करना होगा। 2. जिला क्रिकेट संघ के चयनित खिलाड़ियों का ONLINE TOURNAMENT SPECIFIC REGISTRATION दिनांक 28 अगस्त 2021 तक आरसीए द्वारा भेजी गयी टीम के द्वारा किया जावेगा। 3. एक जिले से दूसरे जिले मे GUEST PLAYER के रूप में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए NOC प्राप्त करने की अन्तिम दिनांक 29 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी है। खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए निम्न जिले के खिलाडियों का चयन आरसीए द्वारा करवाया जावेगा:- 1. दिनांक 23 अगस्त, 2021 - बूंदी एवं बासंवाड़ा 2. दिनांक 24 अगस्त, 2021 - भरतपुर एवं धौलपुर 3. दिनांक 25 अगस्त, 2021 - जोधपुर एवं नागौर 4. दिनांक 26 अगस्त, 2021 - अलवर एवं श्रीगंगानगरमहेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
राज्य स्तरीय अंपायर व स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार डिनर पार्टी
5 अगस्त को जोधपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय अंपायर एवम स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार के उपलक्ष में दिए गए रात्रि भोज में आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत सम्मलित हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार जी, आरसीए कार्यकारिणी सदस्य, आरसीए जिला क्रिकेट संघ सचिव मौजूद रहेमहेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
जोधपुर में आरसीए का 3 दिवसीय राज्य स्तरीय अंपायर एवम स्कोरर सेमिनार 2021 संपन्न
जयपुर 6 अगस्त, आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज दोपहर होटल रेडिसन में आयोजित किए गए सेमिनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत थे साथ ही समारोह की अध्यक्षता जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार जी ने की। विशिष्ठ अतिथि संभागीय आयुक्त श्री राजेश शर्मा व जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह थे।
राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारणी व जिला क्रिकेट संघ पदाघिकारियों ने इस अवसर पर पधारे अभी अतिथियों व सेमिनार की फैकल्टी का बुके देकर स्वागत किया।
समापन समारोह में आरसीए अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट में अंपायर व स्कोरर का उतना ही महत्व है जितना किसी खिलाड़ी का । सभी अंपायर व स्कोरर का उनके खेल में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। आरसीए कार्यकारिणी ने आज फैसला लिया है की राज्य के सभी पैनल अंपायर व स्कोरर का TA - DA बढ़ाया जायेगा साथ ही आने वाले घरेलू क्रिकेट सत्र से हम ऑनलाइन स्कोरिंग को बढ़ावा देने के लिए स्कोरर को खेल के दौरान टैब उपलब्ध कराएंगे।
जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार जी ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोदार के बाद जोधपुर को राज्य स्तरीय अंपायर एवम स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार के आयोजन के सौगात देने के लिए आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत का आभार व्यक्त किया व साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया की जोधपुर की जनता हमेशा उनके साथ है।
संभागीय आयुक्त श्री राजेश शर्मा व जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने भी जोधपुर में लगातार खेल के विकास से संबंधित आयोजन के लिए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की प्रशंसा की।
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया के लम्बे समय से सभी जिला क्रिकेट संघ व राज्य के पैनल अंपायर व स्कोरर की मांग थी की अंपायर व स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार का आयोजन होना चाहिए। हमें आरसीए अध्यक्ष ने उनकी मांग के को देखते हुए निर्देश दिए की जल्द से जल्द इस तरह के खेल के विकास से सम्बंधित आयोजन किये जाने चाहिए जिससे न केवल अंपायर व स्कोरर को नए नियमो व तकनीक की जानकारी होगी साथ ही खिलाडियों को भी फायदा मिलेगा।
आरसीए सचिव के अनुसार समारोह के उपरांत आरसीए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों से सभी विशिष्ट अतिथियों व बीसीसीआई फैकल्टी को मोमेंटो भेंट किये।
इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत , सचिव महेंद्र शर्मा , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी , जिला क्रिकेट संघ के विमल शर्मा , विवेक शर्मा , शक्ति सिंह , भवानी सामोता , सतीश व्यास , चंद्रेश आंजना , धर्मवीर सिंह , राजेश भड़ाना , सुशिल शर्मा , मो इक़बाल , अशोक गहलोत उपस्थित थे।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार जी ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोदार के बाद जोधपुर को राज्य स्तरीय अंपायर एवम स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार के आयोजन के सौगात देने के लिए आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत का आभार व्यक्त किया व साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया की जोधपुर की जनता हमेशा उनके साथ है।
संभागीय आयुक्त श्री राजेश शर्मा व जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह ने भी जोधपुर में लगातार खेल के विकास से संबंधित आयोजन के लिए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की प्रशंसा की।
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया के लम्बे समय से सभी जिला क्रिकेट संघ व राज्य के पैनल अंपायर व स्कोरर की मांग थी की अंपायर व स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार का आयोजन होना चाहिए। हमें आरसीए अध्यक्ष ने उनकी मांग के को देखते हुए निर्देश दिए की जल्द से जल्द इस तरह के खेल के विकास से सम्बंधित आयोजन किये जाने चाहिए जिससे न केवल अंपायर व स्कोरर को नए नियमो व तकनीक की जानकारी होगी साथ ही खिलाडियों को भी फायदा मिलेगा।
आरसीए सचिव के अनुसार समारोह के उपरांत आरसीए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों से सभी विशिष्ट अतिथियों व बीसीसीआई फैकल्टी को मोमेंटो भेंट किये।
इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत , सचिव महेंद्र शर्मा , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी , जिला क्रिकेट संघ के विमल शर्मा , विवेक शर्मा , शक्ति सिंह , भवानी सामोता , सतीश व्यास , चंद्रेश आंजना , धर्मवीर सिंह , राजेश भड़ाना , सुशिल शर्मा , मो इक़बाल , अशोक गहलोत उपस्थित थे।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दी राजस्थान सीनियर वीमेन टीम को शुभकामनायें, बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र वर्ष 2019 -20 की राजस्थान अंडर 23 वेमिन टीम को सोंपें पुरुस्कार राशि के चैक
जयपुर 4 मार्च , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आगामी राष्ट्रीय सीनियर वीमेन एकदिवसीय ट्रॉफी में भाग लेने के लिए आज राजस्थान सीनियर वीमेन टीम के रवाना होने के अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आरसीए अकादमी पहुंचकर राज्य की महिला खिलाडियों से मुलाकात की व प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाडियों का शुभकामनायें दी व उनका होंसला बढ़ाया। इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पिछले घरेलू क्रिकेट सत्र 2019 - 20 की अंडर 23 वीमेन एक दिवसीय ट्रॉफी के चेन्नई में खेल लीग स्तर के सभी मैच जितने व ट्रॉफी के नॉक आउट दौर में पहुंचने के लिए राजस्थान की अंडर 23 वीमेन टीम के खिलाडियों व सपोर्ट स्टाफ को आरसीए द्वारा घोषित 21 - 21 हजार रूपये के चैक सौंपे। आरसीए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने टीम के कोच व कप्तान को बुके देकर सम्मानित भी किया। आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज आरसीए कार्यकारिणी ने राज्य की सीनियर महिला टीम का होंसला बढ़ने के लिए आगामी राष्ट्रिय सीनियर वीमेन एक दिवसीय ट्रॉफी के फाइनल में विजेता बनने पर टीम की प्रत्येक खिलाडी को 50 - 50 हजार रुपने की इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , आरसीए के सुशिल शर्मा , प्रदीप नागर व धर्मवीर सिंह उपस्थित थे।
राजस्थान सीनियर वीमेन टीम
जयपुर में आरसीए की मेजबानी में आगामी 12 मार्च से जयपुर में खेली जाने वाली राष्ट्रिय सीनियर वीमेन एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए राजस्थान सीनियर महिला चयन समिति द्वारा चुनी गयी राजस्थान सीनियर महिला टीम। राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाडी प्रिया पुनिया राज्य के लिए उपलब्ध होने की स्थिति में टीम की कप्तान होंगी। प्रिया पुनिया का चयन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत में खेली जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में हुआ है। राजस्थान सीनियर महिला टीम :- सुमित्रा जाट ( कप्तान ) प्रियंका शर्मा ( उपकप्तान ) ज्योति चौधरी सुमन मीणा तनूजा वैष्णव आयुषी गर्ग संगीता कुमावत अर्चना सैनी रिंकू टांक भावना मीणा सोनल कलाल सिमरन चौधरी सीनियर अर्पिता चौधरी सिद्धि शर्मा दीक्षा शानू सैन सोनिका शर्मा यशश्वी कट्टा कौशल्या चौधरी साक्षी यादव रुद्राक्षी रिज़ा शेख सपोर्ट स्टाफ अपर्णा कांबली - कोच नरगिस राठौर - सहायक कोच खुशवू सिंह - फिजियो दीपा शर्मा - ट्रेनर नीतू सेजवाल - मैनेजरमहेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए के जयपुर में बनने वाले विश्व का तीसरे सबसे बडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रुपरेखा तैयार
जयपुर 3 मार्च , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज राजस्थान क्रिकेट संघ के स्वम के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु इंदौर की Mehta & Associates के प्रतिनिधियों ने जयपुर पहुंचकर आरसीए के मुख्य संरक्षक डा. सी पी जोशी , आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व आरसीए कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य ऑफिशियल्स को स्टेडियम के निर्माण के विभिन्न बिंदुओं व संरचना पर विस्तृत प्रजंटेशन दिया। मुख्य रूप से स्टेडियम के साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम , प्रेसिडेंशल लाउन्ज , वीवीआईपी ब्लॉक, नार्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया , ब्रॉडकास्ट सुविधाएं , प्रेस ब्लॉक , ईस्ट व वेस्ट स्टैंड में दर्शकों को उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स के निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग , वाटर रिसाइकिल प्रोसेस , सोलर पावर आदि सुविधाओं का निर्माण स्टेडियम के प्रथम फेज जिसमे दर्शक क्षमता 40 हजार की होगी पर प्रजन्टेशन दिया गया। स्टेडियम निर्माण के दूसरे फेज का कार्य इसके पश्चात् किया जायेगा जिसकी दर्शक क्षमता 35 हजार रहेगी। आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए के वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग व टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं जिससे की समयबध्द तरीके से स्टेडियम का निर्माण कराया जा सके। प्रजन्टेशन के दौरान आरसीए के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी , आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जी एस संधू , आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी , मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
नागौर व भरतपुर में अंडर 19 ओपन चयन ट्रायल आगामी 25 फरवरी को होगी
बीसीसीआई द्वारा सत्र 2020-21 हेतु आयोजित की जाने वाली अन्डर-19 वीनू मांकड़ प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राज्य स्तरीय अन्डर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में निम्नाकिंत जिला क्रिकेट संघो के मध्य एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों के मध्य विवाद विभिन्न न्यायालयों में अलग-अलग स्तर पर विचाराधीन होने के कारण एवं राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडियों के हितों को सर्वोपरी रखते हुये एवं उनको समुचित अवसर प्रदान करने के इन जिलो में आॅपन ट्राॅयल आयोजित की जा रही है। यह ट्रायल राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा आयोजित की जावेगी एवं इस ट्रायल के आधार पर जिले की अन्डर-19 टीम का चयन किया जावेगा जो कि राज्य संघ द्वारा आयोजित की जा रही अन्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
जिलावार ओपन चयन ट्रायल का स्थान व समय निम्न प्रकार से रहेंगे :-
दिनांक :- 25-02-2021
नागौर
स्थान व समय = गवर्मेंट स्टेडियम, नागौर
सुबह 9 :30
भरतपुर
स्थान व समय = लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर
सुबह 9 : 30
इस ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता है:-
इस ट्रायल में केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2001 को या उसके बाद हुआ है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी जन्म तिथि प्रमाण हेतु मूल जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है एवं बीसीसीआई के नये नियमों के अनुसार केवल कम्प्यूटर से बने हुए (Computer Generated) जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगें। (जो कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, रजिस्ट्रार एवं अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किये गये हो) हाथ से लिखे हुए जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगें।
जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्तिम तीन वर्षो की अंकतालिकाएं (अर्थात यदि खिलाड़ी 10 वीं कक्षा में अध्यनरत है तो 9वीं, 8वीं व 7वीं कक्षा की अंकतालिकाएं लाना आवश्यक है), यदि किसी खिलाड़ी ने पढ़ाई छोड दी है तो स्कूल छोडने की प्रमाण पत्र (टी.सी.) जिसमें उसकी जन्म तिथि अंकित हो लाना आवष्यक है। सभी दस्तावेज मूल (Original) ही लाने आवश्यक है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवास प्रमाण के लिए मूल निवास, आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट लाना आवश्यक है। सभी दस्तावेज मूल (Original) ही लाने आवश्यक है। माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड भी लाना आवश्यक है।
यदि उपरोक्त समस्त दस्तावेज राजस्थान राज्य के अतिरिक्त है तो 6 वर्षो की अंकतालिकाएं प्रस्तुत करनी होगी।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
आज आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत जयपुर के सवाई मान सिंह पर आरसीए की मेजबानी में खेले जा रहे विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के राजस्थान - हिमाचल मैच में पहुंचे व खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान उनके साथ आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी, चूरू जिला क्रिकेट संघ सचिव सुशिल शर्मा, चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट संघ सचिव शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश भड़ाना, राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना भी मौजूद थे राजस्थान क्रिकेट संघ
जोधपुर व बूंदी में अंडर 19 ओपन चयन ट्रायल आगामी 24 फरवरी को होगी
बीसीसीआई द्वारा सत्र 2020-21 हेतु आयोजित की जाने वाली अन्डर-19 वीनू मांकड़ प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राज्य स्तरीय अन्डर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में निम्नाकिंत जिला क्रिकेट संघो के मध्य एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों के मध्य विवाद विभिन्न न्यायालयों में अलग-अलग स्तर पर विचाराधीन होने के कारण एवं राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडियों के हितों को सर्वोपरी रखते हुये एवं उनको समुचित अवसर प्रदान करने के इन जिलो में आपन ट्राॅयल आयोजित की जा रही है। यह ट्रायल राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा आयोजित की जावेगी एवं इस ट्रायल के आधार पर जिले की अन्डर-19 टीम का चयन किया जावेगा जो कि राज्य संघ द्वारा आयोजित की जा रही अन्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
जिलावार ओपन चयन ट्रायल का स्थान व समय निम्न प्रकार से रहेंगे :-
दिनांक :- 24-02-2021जोधपुर
स्थान व समय = बरकतउल्लाह खान स्टेडियम
सुबह 9 :30
बूंदी
स्थान व समय = पुलिस परेड ग्राउंड
सुबह 9 : 30
इस ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता है:-
इस ट्रायल में केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2001 को या उसके बाद हुआ है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी जन्म तिथि प्रमाण हेतु मूल जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है एवं बीसीसीआई के नये नियमों के अनुसार केवल कम्प्यूटर से बने हुए (Computer Generated) जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगें। (जो कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, रजिस्ट्रार एवं अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किये गये हो) हाथ से लिखे हुए जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगें।
जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्तिम तीन वर्षो की अंकतालिकाएं (अर्थात यदि खिलाड़ी 10 वीं कक्षा में अध्यनरत है तो 9वीं, 8वीं व 7वीं कक्षा की अंकतालिकाएं लाना आवश्यक है), यदि किसी खिलाड़ी ने पढ़ाई छोड दी है तो स्कूल छोडने की प्रमाण पत्र (टी.सी.) जिसमें उसकी जन्म तिथि अंकित हो लाना आवष्यक है। सभी दस्तावेज मूल (Original) ही लाने आवश्यक है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवास प्रमाण के लिए मूल निवास, आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट लाना आवश्यक है। सभी दस्तावेज मूल (Original) ही लाने आवश्यक है। माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड भी लाना आवश्यक है।
यदि उपरोक्त समस्त दस्तावेज राजस्थान राज्य के अतिरिक्त है तो 6 वर्षो की अंकतालिकाएं प्रस्तुत करनी होगी।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के मानेन्द्र का शानदार शतक
मेजबान राजस्थान ने पॉन्डिचेरी को हराया
जयपुर 21 फरवरी , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार जयपुर में खेली जा रही विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के आज खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉन्डिचेरी को हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज किया।आज जयपुर में खेले गए मैच :-
पहला मैच
सवाई मान सिंह स्टेडियम
राजस्थान - पॉन्डिचेरी पॉन्डिचेरी पारी = 273 / 6 ( 50 ओवर )
राजस्थान के गेंदबाज शुभम शर्मा 34 /2 , रवि बिश्नोई 47 / 2 व अनिकेत चौधरी 61 / 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम ने मानेन्द्र सिंह की शतकीय पारी व आदित्य गढ़वाल के शानदार अर्धशतक की सहायता ने 46 . 1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाते हुए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान के लिए मानेंद्र सिंह 115 , आदित्य गढ़वाल 70 , अशोक मेनारिया 33 व महिपाल लोमरोर 29 रनो का योगदान दिया।
राजस्थान क्रिकेट संघ
श्रीगंगानगर , बांसवाड़ा में अंडर 19 ओपन चयन ट्रायल आगामी 23 फरवरी को होगी
राज्य स्तरीय अन्डर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
बीसीसीआई द्वारा सत्र 2020-21 हेतु आयोजित की जाने वाली अन्डर-19 वीनू मांकड़ प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राज्य स्तरीय अन्डर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में निम्नाकिंत जिला क्रिकेट संघो के मध्य एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों के मध्य विवाद विभिन्न न्यायालयों में अलग-अलग स्तर पर विचाराधीन होने के कारण एवं राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडियों के हितों को सर्वोपरी रखते हुये एवं उनको समुचित अवसर प्रदान करने के इन जिलो में आॅपन ट्राॅयल आयोजित की जा रही है। यह ट्रायल राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं के द्वारा आयोजित की जावेगी एवं इस ट्रायल के आधार पर जिले की अन्डर-19 टीम का चयन किया जावेगा जो कि राज्य संघ द्वारा आयोजित की जा रही अन्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
जिलावार आपन ट्रायल का कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-
दिनांक 23.02.2021 - श्रीगंगानगर, बूंदी एवं धौलपुर,
दिनांक 25.02.2021 - नागौर, बांसवाड़ा एवं भरतपुर
दिनांक 26.02.2021 - जोधपुर एवं अलवर
इस ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को निम्न दस्तावेजो की आवष्यकता है:-
इस ट्रायल में केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2001 को या उसके बाद हुआ है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी जन्म तिथि प्रमाण हेतु मूल जन्म प्रमाण पत्र लाना आवष्यक है एवं बीसीसीआई के नये नियमों के अनुसार केवल कम्प्यूटर से बने हुए ;ब्वउचनजमत ळमदमतंजमकद्ध जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगें। (जो कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, रजिस्ट्रार एवं अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किये गये हो) हाथ से लिखे हुए जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगें।
जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्तिम तीन वर्षो की अंकतालिकाएं (अर्थात यदि खिलाड़ी 10 वीं कक्षा में अध्यनरत है तो 9वीं, 8वीं व 7वीं कक्षा की अंकतालिकाएं लाना आवष्यक है), यदि किसी खिलाड़ी ने पढ़ाई छोड दी है तो स्कूल छोडने की प्रमाण पत्र (टी.सी.) जिसमें उसकी जन्म तिथि अंकित हो लाना आवष्यक है। सभी दस्तावेज मूल ;व्तपहपदंसद्ध ही लाने आवष्यक है।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवास प्रमाण के लिए मूल निवास, आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट लाना आवष्यक है। सभी दस्तावेज मूल ;व्तपहपदंसद्ध ही लाने आवष्यक है। माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड भी लाना आवष्यक है।
यदि उपरोक्त समस्त दस्तावेज राजस्थान राज्य के अतिरिक्त है तो 6 वर्षो की अंकतालिकाएं प्रस्तुत करनी होगी।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
जयपुर 9 फरवरी , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की महिला सीनियर प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित करेगा।
शर्मा के अनुसार राजस्थान राज्य सीनियर महिला खिलाडियों की चयन ट्रायल आगामी दिनांक 12 -13 फरवरी को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गयी अधिकतम 4 महिला खिलाडी ही भाग ले सकेंगी ।
ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों के लिए आरसीए ने कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये है :-
1 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को 48 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है साथ ही मास्क व सैनेटाइजर भी साथ लाना अनिवार्य है।
2 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग ( रंगीन ड्रेस ) में आना अनिवार्य है।
3 )प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत रूप से भेजी गयी सूचि के अनुसार अधिकतम 4 रजिस्ट्रड महिला खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगी जिनका रजिट्रेशन नंबर सूचि में खिलाडी के नाम के आगे अंकित करना आवश्यक है।
4 ) ट्रायल हेतु खिलाडियों को 12 फरवरी को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है।
5 ) ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाडियों को निम्न लिखित मूल दस्तावेज एवं स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं :- Computer generated Birth Certificate
Bonafide Certificate
Marks Sheet of Last 3 Years of Education
Aadhar Card of Player , Father and Mother
Voter ID/Driving License /Passport
नोट : राजस्थान क्रिकेट संघ चयन ट्रायल के दौरान कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए बीसीसीआई व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करेगा।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से की मुलाकात
जयपुर 29 जनवरी , आज अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने बीसीसीआई सचिव श्री जय शाह से मुलाकात कर आरसीए से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
आज राजस्थान -तमिलनाडु टीमों के मध्य खेले गए सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात कर राजस्थान क्रिकेट संघ से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसमें मुख्य रूप से जयपुर के नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण , जोधपुर के बरकतउल्लाह खान स्टेडियम के विकास , बीसीसीआई द्वारा पिछले वर्षों की बकाया राशि को अतिशीघ्र आरसीए को रिलीज करने पर गहन चर्चा की। शर्मा के अनुसार चर्चा सकारात्मक रही व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को पूर्ण सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , आरसीए पदाघिकारियों , आरसीए सलाहकार जी एस संधू व राजीव खन्ना के साथ मुलाकात की व राजस्थान - तमिलनाडु टीमों के मध्य खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच को देखा।
मैच समाप्ति के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के ग्राउंड , पिच , साउथ पवेलियन , नार्थ ब्लॉक , मिडिया व ब्रॉडकास्ट एरिया , वीआईपी व दर्शकदीर्घाओं सहित विभिन्न ब्लॉक का अवलोकन किया व जानकारी ली।
मैच के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , आरसीए से विमल शर्मा , सुशिल शर्मा , रतन सिंह , शक्ति सिंह , धर्मवीर सिंह , आरसीए सलाहकार जी एस संधू , राजीव खन्ना , आरसीए मिडिया प्रभारी मनीष शर्मा , आरसीए चयनकर्ता विलास जोशी , जाकिर , देवेंद्र पाल सिंह , शैलेन्द्र सिंह गहलोत मौजूद थे।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए आयोजित करेगा राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी
चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन ट्रायल आगामी 11 - 12 दिसंबर को आरसीए अकादमी पर
जयपुर 8 दिसंबर , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी जयपुर में आयोजित करेगा।महेंद्र शर्मा ने बताया की आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद राजस्थान टीम के संभावितों के चयन के लिए आरसीए द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टॉफी का आयोजन आगामी दिनांक 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम व के एल सैनी स्टेडियम पर किया जायेगा ।
शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल आगामी दिनांक 11 - 12 दिसंबर 2020 को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गए अधिकतम 2 खिलाडी ही भाग ले सकेंगे ( जो पिछले क्रिकेट सत्र 2019 -20 में अंडर 23 एवं सीनियर प्रतियोगिता जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी व् विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों के आलावा होंगे अर्थात जिन खिलाडियों ने सत्र 2019 - 20 अंडर 23 व सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है उनको इस ट्रायल में भाग नहीं लेना है।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए आरसीए ने कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये है :-
1 ) ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को 72 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है।
2 ) ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग ( रंगीन ड्रेस ) में आना अनिवार्य है।
3 )प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत रूप से भेजी गयी सूचि के अनुसर अधिकतम 2 रजिस्ट्रड खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे जिनका रजिट्रेशन नंबर सूचि में खिलाडी के नाम के आगे अंकित करना आवश्यक है।
4 ) ट्रायल हेतु खिलाडियों को 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है।
5 ) ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को निम्न लिखित मूल दस्तावेज एवं स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं :-
Computer generated Birth Certificate Bonafide Certificate Marks Sheet of Last 3 Years of Education Aadhar Card of Player , Father and Mother Voter ID/Driving License /Passport नोट : राजस्थान क्रिकेट संघ चयन ट्रायल व प्रतियोगिता के दौरान कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए बीसीसीआई व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करेगा।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया कार्यकारिणी के नव निर्मित कार्यालय का उद्धघाटन
जयपुर 1 जुलाई , राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज दिनांक 1 जुलाई को सुबह 11 बजे सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी परिसर में नव निर्मित आरसीए कार्यकारिणी कार्यालय का उद्धघाटन राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपनी समस्त कार्यकारिणी उपाध्यक्ष आमीन पठान ,सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष के के निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी व अन्य जिला क्रिकेट संघ सचिवों की उपस्तिथि में विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। विशेष रूप से वैभव गहलोत ने अपनी पुत्री सुश्री काश्विनी द्वारा विधिवत पूजा के बाद ही अपने कक्ष में प्रवेश किया।
आरसीए कार्यकारिणी के नव निर्मित कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर सबसे पहले आरसीए अध्यक्ष ने अपने नव कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण किया साथ ही उन्होंने अपने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनके नव निर्मित कक्ष में विधिवत पदभार ग्रहण कराया।
उद्धघाटन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए आरसीए अध्यक्ष ने राजस्थान क्रिकेट संघ संरक्षक डा सी पी जोशी , आरसीए कार्यकारिणी सदस्यों , विभिन्न जिला क्रिकेट संघ सचिव व सभी शुभकामनायें व धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि पिछले कुछ महीनो से करोना वायरस के कारण जो हमारी घरेलू खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं वो उन्हें जल्दी ही बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार आरसीए के तत्वाधान में घरेलू क्रिकेट सत्र आयोजित करेंगे जिससे राज्य के खिलाडियों को अपने प्रदर्शन द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर प्राप्त होगा। आरसीए अध्यक्ष ने चयन समिति के गठन की नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने की बात कही साथ ही आरसीए के अपने स्वम के नए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्माण हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा उठाये जा रहे गहन प्रयासों के बारे में भी मिडिया से चर्चा की। गहलोत ने उपस्थित सभी मिडिया कर्मियों को धन्यवाद व शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर आरसीए के भवानी सामोता , जिला संघ के विवेक व्यास , सुशील शर्मा , सुभाष जोशी , राजकुमार माथुर , प्रदीप नागर , डा सुमित गर्ग , फारूक अहमद ,सतीश व्यास , मो इक़बाल , धर्मवीर सिंह , राजेश भडाना सहित आरसीए स्टाफ मौजूद था।
महेंद्र शर्मा
सचिव
राजस्थान क्रिकेट संघ